Heart Attack
Heart Attack |
हेलो
दोस्तों आप कैसे हो आज हम एक ऐसी बीमारी जो आज हमारे अंदर घर कर चुकी है और जो
बहुत महंगी पड़ती है, यानि उसका इलाज मेहंगा पड़ जाता है, यानि उस को कहते है दिल की बीमारी, हार्ट अटैक, दिल
का दौरा भी कहते है| चलिये फिर चलते है इस बीमारी के इलाज के लिये अपनी रसोई यानि आर्युवेदिक/Ayurvedik दवाख़ाने की और यहाँ हम एक नई जानकारी लेंगे |
ह्रदय/Heart काम/work कैसे करता है Function of
Heart
पहले
तो जानेंगे की हमारा ह्रदय काम कैसे करता और वह काम करना बंद क्यों कर देता है,
ह्रदय
शरीर का एक मुख्य अंग/Organ है
ह्रदय
का काम /work है शरीर के सभी अंगों को रक्त/खून और पोषक तत्वों को पहुंचाना
/सप्लाई करना है । ह्रदय के इसी कार्यो/work से शरीर ज़िन्दा रहता है और कार्य करता रहता है
। जैसे
की एक कूलर का पंप कार्य करता है, जो
टैंक से पानी उठा कर ऊपर की और पानी
फेंकता है जिससे कूलर ठंडी हवा
देता है, लेकिन जब पम्प के प्लास्टिक पाइपों मैं
कचरा या मिट्टी फँस जाती तब कूलर पंप अपना कार्य बंद कर देता है जिस से कुलर ठंडी
हवा देना बंद कर देता है । बिलकुल उसी
की तरह , ह्रदय /Heart हमारे शरीर मैं एक पम्प का कार्य करता है जो खून/रक्त ऑक्सीजन और
पोषक तत्वों को दूसरे अंगों को देता है और शरीर कार्य करता है और जब रक्त /खून गाढ़ा हो जाता है, और ह्रदय की ध्वनियों मैं रक्त की परत जम
जाती है तो ह्रदय/heart को काम करने मैं दिक्कत आती है जिसे हम
heart Attack / दिल का दौरा भी कहते है। डॉक्टर इसी प्रॉब्लम के लिये स्टंट या बाइपास सर्जरी कर देते है जिस पर ख़र्चा भी खूब हो जाता है, फिर भी
यह पक्का इलाज नहीं होता ।
जी हाँ
इस ह्रदय/heart को हम खुद ही बीमार कर रहे है, क्योंकि
आजकल हमे घर का सिंपल खाना पसंद नहीं आता है, या
हमारे पास खाना बनाने का समय नहीं होता, तो
हम अक्सर फास्टफूड का सेवन करते रहते है जो अनियमित और अनियंत्रित होता है, इस फास्टफूड मैं अत्यधिक प्रोटीन तथा कार्वोहइड्रेट/carovoheidrat युक्त खाद्य पदार्थ के सेवन से कोलैस्ट्रोल की मात्रा बढ़ जाती है जो
रक्त वाहिनी ध्वनियों/कोशिको मैं मोम की तरह जमा होकर रक्त के प्रवाह मैं वाधा
उत्पन्न कर साँस लेने मैं कठिनाई पैदा कर देती है और कई मानसिक समस्या पैदा हो जाती है जिनमे से एक है ह्रदय/हार्ट
अटैक की ।
हार्ट ब्लॉकेज /Heart Blockage / दिल के दौरे का पक्का इलाज : -
1) पान, लहसुन, अदरक, प्याज, तुलसी, निम्बू, शुद्ध एप्पल विनेगर, शुद्ध शहद
लेना है:-
प्रयोग - 1
पान, लहसुन, अदरक,प्याज, तुलसी
और निम्बु इन सब का तीन कप /कटोरी जूस तैयार करना है फिर उसमे एक कप शुद्ध एप्पल विनेगर डाल
लेना है। इस मिश्रण को तब तक उबालना है जब तक 4-कप
मिश्रण से 3-कप ना रह जाये, और फिर इसमे 3-कप शुद्ध यानि असली शहद मिला देना है और इसको ठंडा करके एक शीशे की बोतल मै भर कर रख लो,
रोज
सुबह और श्याम २-२ चमच्च गरम पानी के साथ ले लेना ।
यह औषधि हार्ट ब्लॉकेज को
बहुत जल्दी खोल देगी ।
ज़रुरी सूचना :
यह दबाई गरम तहसीर
की है डॉक्टर की सलह लेकर ही लेना ।
हाई ब्लड प्रेशर के मरीज और प्रेग्नेंट महिलयो को मना है |
----------
2) प्रयोग-2:-
२५० ग्राम घीया छिलके के समेत ही कस ले फिर एक ग्राइंडर
लेकर कसी हुई घीया, तुलसी के 10 - पाते , थोड़ा सा पोदीना, थोड़ा सा अदरक डाल कर रस /जूस निकल ले
और छान ले, और फिर उसमे उतना ही पानी मिला ले और उसमे 4 –पिसी हुई काली मिर्च और तक़रीबन 1 - ग्राम सेन्धा नमक डाल ले, सुबह और श्याम भोजन के आधे घंटे बाद सेवन करे ।
ध्यान रखे रोज ताजा रस/जूस
तैयार करे, शुरू
शुरू मैं पेट मैं गड़गड़ाहट सी होगी बाद मैं ठीक हो जयेगी।
No comments:
Post a Comment